Advertisment

इस स्टार के बेटे को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इस स्टार के बेटे को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली 

संजय लीला भंसाली हमेशा ही यंग और उम्दा टैलेंट को प्रोत्साहन देते है, संजय लीला भंसाली अब जावेद जाफरी के बेटे, मीज़ान जाफरी (अनुभवी अभिनेता जगदीप जाफरी के पोते) को अपने होम प्रोडक्शन के बैनर भंसाली प्रोडक्शंस के तहत लॉन्च करेंगे।

Advertisment
publive-image Mizaan Jaffrey, Javed Jaffrey 

मीज़ान​,​ भंसाली के बाजीराव मस्तानी ​फिल्म के ​​सहायक निर्देशक रहे हैं और उन्होंने थिएटर अभिनय और मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षण ​लिया हुआ है।​ ​उन्हें अपने पिता जावेद जाफरी से महान नृत्य जीन्स को विरासत में मिला है,​ ​4 साल से अधिक समय तक न्यूयॉर्क में विजुअल आर्ट्स से फिल्म बनाने का प्रशिक्षण भी लिया है। इस युवा का ऑडिशन देख निर्माता, निर्देशक संजय लीला भंसाली खुश हुए, मीज़ान जाफरी​ अच्छे डांसर तो है ही साथ ही वे एक अच्छे अभिनेता भी है। भंसाली प्रोडक्शन और महावीर जैन द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन मंगेश हाडावाले करेंगे।

Advertisment
Latest Stories