/mayapuri/media/post_banners/61dd625957b13f7a0c93f4bb6e03bf664cd3778b086548aa5be950fc60c21fb6.jpg)
दीपिका पादुकोण को पिछले दिनों अपने एक बोल्ड फोटोशूट के लिए ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा था। इन फ़ोटोज़ में वह काफी छोटे शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में नजर आ रही थी। अब खबर है की संजय लीला भंसाली भी दीपिका के इस फोटोशूट को लेकर खासे नाराज़ है। दरअसल संजय लीला भंसाली इन दिनों पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावती बना रहे है जिसमे दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएँगी। भंसाली फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है, ऐसे में भंसाली नहीं चाहते है कि फिल्म से एक और विवाद जुड़े। इसलिए भंसाली इस फोटोशूट से काफी अपसेट है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते है, ‘पद्मावती’ में दीपिका रानी पद्मावती का ऐतिहासिक किरदार निभा रही है और फिल्म रिलीज़ से पहले इस तरह का बोल्ड फोटोशूट भंसाली को पसंद नहीं आया उन्हें लगता है की इससे कुछ लोग फिल्म पर ऊँगली उठा सकते है। जो भी पहले हुआ है, उसके चलते अब किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते है। वो चाहते है की दीपिका ‘पद्मावती’ तक किसी भी तरह का बोल्ड फोटोशूट न करवाए। आपको बता दें की फिल्म ‘पद्मावती’ 17 नवंबर 2017 को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में दीपिका-रणवीर सिंह के साथ शाहिद मुख्य किरदार में नजर आयेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/50644e769d5aa5173db28ef1a64700811cb889e86f9eab03b9d9269d7844eddb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ba4b5c6ff04603cd62462b4f241312ccb535166c4714435939321eabceb66dd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/525d1881af215f1016aa8d1d04a3971af47a039eed5834848a74626d88752c35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f1bb50cbf87499d0bef789060a6cb058d623103a89004024409ea011efde79c3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96f033236ff5c6530aa508c9d2d5871eefa3eeeba0e775b2f8903986b62525f6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9a77191c1b8e725b6792d5cff19b6d777377b29dab0b77120deea41ad91495de.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)