Advertisment

अब जनवरी में रिलीज होगी 'पद्मावती' 

author-image
By Amrita Mishra
अब जनवरी में रिलीज होगी 'पद्मावती' 
New Update

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और पद्मावती के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। देश के कई हिस्सो में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सेंसर बोर्ड ने कुछ टेक्निकल इश्यूज की वजह से फिल्म को लौटा दिया है। दरअसल सेंसर बोर्ड के पास फिल्म को एक हफ्ते पहले ही भेज दी गई थी, पर दस्तावेजों में कमी होने की वजह से ऐप्लीकेशन को अधूरा माना गया है। सेंसर बोर्ड के पास जिस तरह से इस फिल्म को पहुंचाया ही नहीं गया था, उससे ये तो काफी हद तक साफ हो गया था कि फिल्म का 1 दिसंबर को रिलीज होना मुश्किल है। पहले ऐसा अनुमान था कि फिल्म को एक हफ्ता आगे खिसकाकर 8 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है लेकिन संजय लीला भंसाली इसके लिए तैयार नहीं हैं।

जनवरी की पहली बड़ी फिल्म होगी पद्मावती

देखा जाये तो अगर फिल्म 8 तारीख को रिलीज होती है, तो 15को फुकरे रिटर्रन्स और 22 को यश राज की सलमान खान स्टारर टाइगर जिंदा है रिलीज होनेवाली है। ऐसे में पद्मावती को ना ज्यादा स्क्रीन्स और ना ही ज्यादा वक्त मिल पायेगा। वहीं साल के शुरूआत में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती है, तो भंसाली के पास सिर्फ 12 तारीख ही है, जिस दिन पद्मावती रिलीज हो सकती है। फिलहाल 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली पद्मावती का टलना तय है, वहीं फिल्म की नई तारीख 12  जनवरी हो सकती है।

#Deepika Padukone #Padmavati #release date
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe