/mayapuri/media/post_banners/2d23aca91e7736c954133308828e27ef9f777c01491b15a47265355e46aa2c7d.jpg)
वास्तव फिल्म के ड़ेढ फुटिया यानि संजय नार्वेकर अब कई हिंदी और मराठी फिल्मों के बाद अब पहली बार वेब सिरीज मे नजर आयेंगे. कॅफेमराठी के साथ शिवाय इंटरनेशनल के अभिषेक पारीख मराठी वेब सीरीज के निर्माण मे अपनी पारी खेल रहे है. कॅफेमराठी ने अबतक कई सारी हिट वेब सिरीज का निर्माण किया है. निखील रायबोले और भूपेंद्रकुमार नंदन के क्रिएशन और प्रवीण राजा कारले निर्देशित इस सिरीज मे मराठी के जाने-माने कलाकार स्मिता शेवाळे, विनय येडेकर, विजय गोखले, सुनील होळकर काम कर रहे है.
अभिषेक पारीख हिंदी भाषिक होते हुए भी, जब किसी कलाकृती निर्माण करने का अवसर आया तो उन्होने मराठी कलाकृती को ज्यादा महत्व दिया इसका कारण यह है की, वह कई सालों से मुंबई मे रहते है, और मराठी एवंम महाराष्ट्र का प्रेम ही उन्हे इसे बनाने मे प्रेरणा देता है. निर्देशक प्रवीण कारले इन्होने अब तक बालाजी टेलिफिल्म्स और कई सफल हिंदी धारावाहिक निर्देशित की है. इतना ही नही तो उन्हे सब से ज्यादा टेलिव्हिजन एपिसोड निर्देशित करने के लिए लिमका बुक ऑफ रेकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.
क्रिकेट आज हिंदुस्तान का सबसे लोकप्रिय खेल है, और इस से जुडी हर चीज को लोगों ने हमेशा सरहा है. यह वेब सीरीज भी क्रिकेट से जुडी चीजो के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी. संजय नार्वेकर पहली बार अलग भूमिका मे नजर आने वाले है. इसके लिये उन्हे कई चीजो का अभ्यास करना पडा है. यह क्या है इसके लिये आप को वह वेब सीरीज देखना होगा.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>