Advertisment

Birthday Special: बेटे के सामने संजय सूरी हुए थे शर्मसार

author-image
By Preeti Shukla
Birthday Special: बेटे के सामने संजय सूरी हुए थे शर्मसार
New Update

Sanjay Suri:संजय सूरी(sanjay suri) हिंदी सिनेमा के एक जाने माने डायरेक्टर के साथ एक एक्टर भी हैं.1999  में उन्होंने "प्यार में कभी कभी(pyaar mai kabhi kabhi)" से अपनी पहली मूवी की शुरुआत की थी. हालांकि यह मूवी दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. लेकिन संजय सूरी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था.कई मूवीज में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किए. 2003 में उनको सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू मिला. 2003 में उन्होंने "झंकार बीट्स(jhankaar beats)" में काम किया . झंकार बीट्स से उन्हें उन्हें एक्टर के रूप में पहचान मिली."मै हूँ"(main hoon) से उन्होंने को प्रोडूसर के रूप में काम किया. 

संजय सूरी की मूवीज
 

संजय सूरी ने पिंजर मूवी में काम किया. उस मूवी में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर के साथ काम किया था. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में भी एक अच्छे एक्टर के रूप में लोग जाने लगे. उसके बाद उन्हें धीरे-धीरे बॉलीवुड में काफी ऑफर मिलने लगे. कई बड़े डायरेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह फिल्मे नहीं चल पायी. लेकिन दर्शको और डायरेक्टर के बीच वह पॉपुलर हुए. संजय सूरी ने सिर्फ मूवीज ही नहीं वेब सीरीज में भी काम किया है.

आपको बताते हैं उनके मूवीज के बारे में- तेरा जादू चल गया(tera jaadu chal gaya), दमन(daman),धुप(dhoop) , दिल विल प्यार व्यार(dil vil pyaar vyaar),माईब्रदर(my brother),माई बॉलीवुड ब्राइड(my bollywood bride).  

बेटे को दिखानी पड़ी थी दूसरी मूवी
 

संजय सूरी ने सिद्धार्थ कानन के साथ एक  इंटरव्यू किया था. इंटरव्यू में संजय सूरी बताते हैं" एक बार मै और मेरा बेटा मेरी मूवी देख रहे थे. देखने के दौरान एक लव सीन आ गया था. मेरे बेटे ने मेरे सामने haww किया. जिसके बाद मैंने इस  मैंने उसे वार्स मूवी दिखाना शुरू किया. फिर उससे मैंने पुछा की कौन सा सीन ज्यादा अच्छा. लडाई के सीन देखने के बाद उसे लवसीन्स ज्यादा अच्छे लगे, लडाई के मुकाबले".

संजय सूरी ने बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के साथ गाने भी किए हैं. नेहा धूपिया के साथ उन्होंने इतना प्यार न कर गाने में काम किया. इसके बाद "नोरा फतेही" के साथ अजनबी गाने में काम किया है.संजय सूरी के गानों को भी उनके फैंस के द्वारा उतना ही प्यार मिला. 

Anticlock Films नाम से संजय सूरी की प्रोडक्शन कंपनी भी है.1990 में नयी दिल्ली से उन्होंने सबसे पहले मॉडलिंग की शुरुआत की. थोड़े ही समय में मॉडलिंग की दुनिया में उन्होंने काफी जल्दी पहचान बना लिया था.उन्होंने कई फेमस मॉडलिंग कंपनी के साथ काम किया.जिलेट, निकमल फर्नीचर(Nilkamal Furniture), टाइम्स ऑफ़ इंडिया(Times of india), फिलिशेव (Philishave), और नेस्कैफे(Nescafe) उनमे से एक हैं.

#Sanjay Suri #Pinjar #Jhankaar Beats #sanjay suri birthday
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe