Advertisment

'संजू' की रिलीज से पहले दीया मिर्जा संजय दत्त को देंगी ये अनमोल तोहफा

author-image
By Sangya Singh
New Update
'संजू' की रिलीज से पहले दीया मिर्जा संजय दत्त को देंगी ये अनमोल तोहफा

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनकी पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया है। दीया मिर्जा का कहना है कि वो फिल्म संजू की रिलीज से पहले उन्हें एक तोहफा देना चाहती हैं। खबरों के मुताबिक, दीया ने एक नीलामी में बोली लगाकर ऐतिहासिक फिल्म 'मदर इंडिया' के ओरिजनल पोस्टर को नीलामी में 145,000 रुपये में खरीदा है। दीया ने नीलामी घर ओसियंस द्वारा बैंकाक में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईफा) में लगाई गई बोली में यह पोस्टर खरीदा।

Advertisment

एक बयान में कहा गया कि 1957 की फिल्म 'मदर इंडिया' का पोस्टर काफी मांग में रहा, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण सद्भावना दूत दिया 145,000 में खरीदने में कामयाब रहीं। अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की भूमिका में हैं। निर्देशक राजकुमार हिरानी की यह फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है। वहीं इस नीलामी में अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का पोस्टर 210,000 में खरीदा।

Advertisment
Latest Stories