Advertisment

संजय की पहली फिल्म के बाद से उन्हें 'चमेली जान' कहने लगे थे सुनील दत्त

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
संजय की पहली फिल्म के बाद से उन्हें 'चमेली जान' कहने लगे थे सुनील दत्त

बॉलीवुड ऐक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू इस साल की एक बेहतरीन और सक्सेसफुल फिल्म साबित होने वाली है। वहीं, फिल्म के अब तक रिलीज हुए पोस्टर्स और ट्रेलर्स को देखकर फिल्म देखने के लिए लोगों के मन में उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। फिल्म रॉकी के ऐक्टर संजय दत्त के रूप में उन्हीं की कहानी बताते हुए रणबीर कपूर को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त के बोर्डिंग स्कूल जाने से लेकर उनके फिल्मों में कदम रखने तक के सफर, ड्रग की लत और गैरकानूनी हथियार रखने से लेकर अंडरवर्ल्ड तक उनके संबंधों को दिखाया गया है। लेकिन इन सबके सबके बावजूद ज्यादातर लोगों को ये बात अब तक पता नहीं है कि संजय दत्त ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया है।

फिल्म रॉकी से अपना डेब्यू करने से पहले संजय दत्त बोर्डिंग स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। उस दौरान 197 में सुनील दत्त एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था रेशमा और शेरा, उनकी ये फिल्म बॉकिसऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद सुनील दत्त आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए। फिल्म रेशमा और शेरा में सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन के अलावा और भी कई जाने माने कलाकार जैसे विनोद खन्ना, वहीदा रेहमान और राखी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यासीर उस्मान की किताब- संजय दत्त द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय में लिखा है कि, सुनील दत्त ने खुद ये बात बताई थी कि फिल्म रेशमा और शेरा 15 दिनों में बनने वाली फिल्म होगी और राजस्थान में इस फिल्म की शूटिंग होगी।

तभी 12 साल के संजय दत्त स्कूल में छुट्टियां होने पर घर वापस लौटे थे। उस दौरान वो अपने पिता से मिलने उनकी फिल्म रेशमा और शेरा के सेट पर पहुंचे। जब वो अपने पिता से मिले तो सुनील दत्त ने उनसे पूछा कि क्या वो फिल्म में होने वाली कव्वाली में मेन कव्वाल सुधीर लूथरा के पीछे बेकग्राउंड कव्वाल के रूप में काम करना चाहोगे। और तभी संजय दत्त ने इस फिल्म में पहली बार चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना डेब्यू किया। सुनील दत्त इस बात से बेहद खुश हुए और उन्हें संजय दत्त का काम भी बहुत पसंद आया और तभी से उन्होंने संजय दत्त को चमेली जान कहकर बुलाना शुरु कर दिया।

बोर्डिंग स्कूल से संदय दत्त अक्सर अपने पैरेंट्स क चिट्ठी लिखकर अपने बारे में हर बात बताया करते थे। इतना ही नहीं, संजय दत्त के इस फिल्म में डेब्यू करने के बाद से सुनील दत्त उन्हें लिखे गए हर लेटर की शुरुआत 'डियर चमेली जान लिखकर' किया करते थे। जैसा कि लोग राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू के बारे में बता रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म में संजय दत्त के बचपन का भी कुछ हिस्सा हमें जरूर देखने को मिलेगा। राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आ आएंगे। फिल्म परेश रावल, विक्की कौशल, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा मनीषा कोईराला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories