जब संजय दत्त की वजह से लता मंगेशकर को रोकना पड़ा था अपना कॉन्सर्ट By Pankaj Namdev 22 Jun 2018 | एडिट 22 Jun 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू रिलीज के चरम पर है ऐसे में आए दिन संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं। हाल ही में हमने आपको संजय दत्त को लेकर किस्सा बताया था की कैसे संजय दत्त टीना मुनीम के प्यार में पागल थे और इसके लिए उन्होंने ऋषि कपूर को पीटने का भी प्लान बना लिया था। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे संजय दत्त की वजह से स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का कंसर्ट रोकना पड़ गया था। संजू नही माना दरअसल फारुख शेख के टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' मे संजय दत्त की लाइफ के कई राज खुले थे. इस शो में संजू के पिता सुनील दत्त ने संजय के बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया था की, 71 वार में जब हम बाग्लादेश लता जी के साथ एक कंसर्ट करने गए थे. उस दौरान संजू ने कहा कि वो साथ चलेगा. मैंने उसे बोला की वहां सारे आर्टिस्ट जाते हैं. ये सुनने के बाद उसने कहा कि मैं ये बांगो बजा सकता हूं. संजू माना नहीं और हमारे साथ चला. कंसर्ट शुरू हुआ, लता जी गा रही थीं. तभी उन्हें लगा कि म्यूजिशियन की धुन के बीच कोई तीसरी धुन बज रही है. असल में वो उस धुन से डिस्टर्ब हो रहीं थी। लता जी ने गुस्से में गाना रोककर पीछे पलटकर देखा कि आखिर कौन है जो बीच में धुन खराब कर रहा है. जब लता जी पीछे मुड़ी तो देखा संजू उन्हें देखे बिना बांगो बजाने में लगा था. संजू को देखकर लता जी का गुस्सा गायब हो गया और वो मुस्कुराते हुए बोलीं, बजाते रहो... बता दें की राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' 29 जून सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसमें संजय दत्त की जिंदगी के तमाम पहलू नजर आएंगे। फिल्म संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं तो वही उनके पिता का रोल परेश रावल और उनकी मां नरगिस दत्त का रोल मनीषा कोईराला ने निभाया है। इसके अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी व महेश मांजरेकर कई अन्य अहम किरदारों में हैं। #Sanju #Lata Mangeshkar #sanjay dutt #Sunil Dutt #concert #Jeena Isi ka Naam Hai हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article