/mayapuri/media/post_banners/8dd0635dafe5cf36b90bc86a5433cebd00a0fc7c3d59e09aa88d1b584cbbdbd4.jpg)
हाल ही में शनिवार रात मुंबई में जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड की कई दीवा ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्ही में से एक सान्या मल्हौत्रा भी थी। हमेंशा की तरह इस इवेंट में भी सान्या सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनीं रही। इस अवॉर्ड शो में सान्या ब्लू एंड व्हाइट मिनी, ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए नजर आई जिसमें वह बेहद हॉट और बोल्ड लग रही थी। इस ड्रेस में उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा था। मिनिमल मेकअप के साथ शॉर्ट हेयर्स उनके लुक को और भी सेक्सी बना रहे थे। सान्या ने बेहद बोल्ड अंदाज में कैमरे को कई पोज दिए। सान्याके इस इवेंट के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6d9378927c72e00be363df5f978888c4b1079fcb1de1ac27a592c963fefc1ce3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/822b8bc3560b6ba872557e990ec0e4f2fa50241807a4be39aa21a3d3573386a5.jpg)
सान्या मल्हौत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने बोल्ड और सेक्सी लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर उन्हें इंप्रेस करती रहती है। फैंस उनके स्टाइलिश अंदाज को काफी पसंद करते है।वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या ने आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘फोटोग्राफ' में नजर आई थीं, फिलहाल सान्या अनुराग बसु की फिल्म में बिजी है इस फिल्म में वह आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखेंगी
/mayapuri/media/post_attachments/5790b897d1d1731c8b97ba3fad31945663f0872dfb2422af894578b109a14c6a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b296048fa0834325ebf28452e568fe9e11840d736ed54f1e86452126ab3ca854.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)