/mayapuri/media/post_banners/70fc6fc9672d9fe99dc1f3b88c2586b8a0d19c373d0dd9e40168aafcc3030aab.jpg)
बिग बॉस फेम और मशहूर डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियों में छायी हुई हैं. अक्सर वह फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/74305b4452d37af67504f57bd3109e0fa06c48b1e6048b0698fc6eb9af8d982a.jpg)
हाल ही में सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/a7e297c90e98cc23c9dd0c9507e09c9a5edecaaadbfccc9e3879490eb4e8fc9a.jpg)
इस फोटो में उनका ग्लैमरस अंदाज दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर वायरल हो रही है. फैंस को उनका ये ग्लैमरस अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
इस फोटोशूट में उन्होंने कुछ अलग मेकअप किया हुआ है. सपना चौधरी ग्लिटरी वाइट आईलाइनर और ब्लू मैटालिक लिपस्टिक में दिखाई दे रही है.वह व्हाइट कलर के ड्रेस में दिखाई दे रही है. और हाइ हिल्स में नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/010dbfb0fcf6897c677708c1c143c05a2fe553d0ad9c1e9355362484f7621a51.jpg)
कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी ने करवा चौथ की तस्वीर शेयर की थी.
View this post on Instagram
बॉलिवुड फिल्म वीरे दी वेडिंग और नानू की जानू में भी सपना चौघरी का डांस नंबर पेश किया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/8cc1c31e0703ab25b121aac65a78701f0139895f222c37a89f8f0f92ce8cf066.jpg)
बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी एक बेटे की मां बनी हैं. 4 अक्टूबर को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)