/mayapuri/media/post_banners/7a5557582751790fc8408616e93b7d770a02c863c29c68be5ac0807277fa8d71.jpg)
बिग बॉस सीजन 11 खत्म हो चुका है और फैंस अपने इस फेवरेट शो को मिस भी करने लगे हैं। बिग बॉस के वैसे तो सारे ही कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक थे पर इन्ही में एक हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी भी थी। सपना अपने अलग तरह की डांसिंग की वजह से काफी फेमस हैं। हाल ही में सपना के फैस ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिससे सपना को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल सपना का मध्य प्रदेश के मुरैना में शो होना था जहां फैंस और पुलिस के बीच पथराव तक हो गया।
/mayapuri/media/post_attachments/cb6e88016432a83f530d5e3262f2bd1dd8d9382fa72e6f2db7eba17a74fa9cfd.jpg)
तो इसलिए स्टेज छोड़कर गई सपना
जानकारी के मुताबिक दुबे मैरिज गार्डन में सपना चौधरी को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा था। दोपहर 2 से 4 बजे के बीच होने वाले डांस प्रोग्राम में सपना की लोकप्रियता को देखते हुए पहले ही गार्डन पर खासी भीड़ जमा हो गई। जिससे अव्यवस्था होने लगी। तीन बजे के करीब जैसे ही सपना स्टेज पर आईं तो भीड़ अनियंत्रित हो गई और गार्डन में जाने का प्रयास करने लगी। जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव कर दिया। इस दौरान ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। इस दौरान हालात और ना बिगड़े इसलिए सपना को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)