Advertisment

साकिब सलीम एक सितारे की तरह उभरे है रणवीर सिंह की '83' में

New Update
साकिब सलीम एक सितारे की तरह उभरे है रणवीर सिंह की '83' में

फिल्म 83 के माध्यम से हम सब कप्तान कपिल देव और उप कप्तान मोहिंदर अमरनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा लाये गए वर्ल्ड कप जीत को फिर से देख पा रहे है। क्रिकेट की पूजा करने वाले देश में वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटरों की भूमिका निभाना कोई आसान काम नही है। जी हाँ सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अभिनेता साकिब सलीम फिल्म 83 के सभी कलाकारों के बीच अपने अविश्वसनीय किरदार और दमदार अभिनय से निखर कर सामने आए है। रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 जो खेल इतिहास के गौरवशाली अध्याय को दोहराता है, सच मानिए इस फिल्म ने दर्शकों में जश्न का माहौल बना दिया है। इतनी बड़ी फिल्म का कुछ समय इंतजार करना सफल हुआ क्योंकि इससे साकिब बहुत ही शानदार रूप में बाहर निकलकर आये है और उनका दमदार अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

publive-image

जब रणवीर और साकिब बाकी भारतीय क्रिकेट टीम को प्रेरित करते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में देश के लिए जीत हासिल करते है, उसे देखते हुए दर्शक ऐसी भावना में खो जाते है कि 83 उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है। जिस तरह वर्ल्ड कप की जीत में असली कप्तान और उप कप्तान की भूमिका थी ठीक उसी तरह फिल्म में कप्तान और उप कप्तान (रणवीर और साकिब द्वारा निभाया गया किरदार) की भूमिका फिल्म को शानदार सफलता की तरफ़ लेकर गया है।

publive-image

वही फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि ''साकिब ने मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लिया है। जिस प्रकार से अभिनेता ने पर्दे पर किरदार को निभाया है, इससे दर्शकों के सामने उनके अभिनय के क्षमताओं की झलक दिखाई देती है। जहां 83 ने इतिहास रचा है, वहीं साकिब के लिए यह एक ऐतिहासिक फिल्म हो सकती है, इस फिल्म में वो बतौर अभिनेता बहुत ही कमाल के रूप में निखर के आये है। उम्मीद है, इससे अब ऐसे प्रोजेक्ट उनके पास आयेगा जिसमे उन्हें अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।'

और पढ़ें : 

सैफ अली खान ने पूरा किया लखनऊ में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का सेकंड शेड्यूल

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने ठुकराया संजय लीला भंसाली का ऑफर

Advertisment
Latest Stories