Advertisment

Sara Ali खूब चमकी OTT Play Awards night में, Atrangi re के साथ

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
Sara Ali dazzles at OTT Play Awards night with atrangi re

आज OTT, मनोरंजन की दुनिया में  एक मजबूत प्लैटफॉर्म के रूप में स्थापित हो गया है तो जाहिर है कि अपनी पॉपुलैरिटी के मद्देनजर उनका अपना अवार्ड नाइट् Awards night  भी है. तो हाल ही में OTT प्ले अवार्ड के जश्न में डूबे बॉलीवुड और वेब सीरीज के सितारों ने मिलकर अवार्ड नाइट में खूब धूम मचाया. वैसे तो इस पर्पल कार्पेट में कई बड़े कलाकारों को अवार्ड नवाज़ा गया जैसे Sara Ali Khan सारा अली खान, neha dhupia नेहा धूपिया, vidya balan विद्या बालन,  nimrit kaur निम्रत कौर, तमिल एक्टर आर्य , tapsee pannu तापसी पन्नू, kartik aryan कार्तिक आर्यन, ताहिर राज, कोंकोना सेन शर्मा, रवीना टंडन, कुणाल कपूर, सोनाली बेंद्रे, हर्षवर्धन राणे, अभिमन्यु दसानि (भाग्यश्री का बेटा) सतीश  कौशिक, मासाबा गुप्ता, मनोज बाजपाई, परमब्रोतो चैटर्जी , दिव्या दत्ता,   गौहर खान, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो थी बॉलीवुड की चुलबुली, खट्टी मीठी, नमकीन और बेहतरीन अभिनेत्री सारा अली खान, जो अपनी सेक्सी, शिमरिंग गोल्डन येलो मिनी ड्रेस में चमकती हुई, खूबसूरती, नम्रता और  मुस्कान के साथ, सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. सारा अली को उनकी फिल्म 'अंतरंगी रे' के लिए ब्रेक थ्रू  परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर (फीमेल) अवार्ड दिया गया. आंनद एल राय  द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी लीड में है.

sara ali khan सारा से जब हमने इस अवार्ड और अंतरंगी रे atrangi re के बारे में सवाल किया तो वो बोली, "कोई भी अवार्ड हर कलाकार को खुशी, आंनद और गर्व से भर देता है. यह फिल्म 2020 में मेरे जीवन में घटी सबसे अच्छी बात थी और यह फिल्म मेरी जिन्दगी की  सबसे बेस्ट फिल्म रहेगी. इसमें सबका काम बहुत बढ़िया था. मेरी जिन्दगी की यह बेहतरीन फिल्म है और हमेशा रहेगी. थैंक्स टू आनन्द एल राय जी, थैंक्स टू अक्षय जी, थैंक्स टू धनुष जी, सबको बहुत बहुत धन्यावाद. और मुझे अपनी मेहनत का सिला पाकर बहुत खुशी हो रही है. यह एक टीम सेलिब्रेशन है." जब सारा से पूछा गया कि वे OTT प्लैटफॉर्म के बारे में क्या सोचती है और थिएटर रिलीज फ़िल्मों को लेकर उनका क्या विचार है तो स्पष्ट रूप से सारा कहती हैं, कि वो एक कलाकार है, और एक कलाकार के लिए माध्यम कोई मायने नहीं रखता है, चाहे थिएटर रिलीज हो या OTT रिलीज हो, उनके लिए वो सारे माध्यम बहुत अच्छे है जो जनता तक पहुंचती है."

sara सारा ने कहा, "आज के समय में OTT का क्या इम्पैक्ट है और क्या महत्व है यह सभी जानते हैं इसलिए सभी स्टार कलाकार OTT रिलीज के लिए उत्सुक रहते हैं." सारा से जब OTT स्टार और उनके सह कलाकार शेफाली शाह के बारे में पूछा गया तो सारा ने कहा,"मैं शेफाली मैम की जबर्दस्त फैन हूँ. उनके सारे वेब सीरीज कमाल के है, जलसा, डार्लिंग्स, जामतारा2, डेल्ही क्राइम 2, आई लव हर वर्क." सारा ने अपने बात खत्म करते हुए अपने फैंस, अपनी पूरी टीम और वहां उपस्थित सबका धन्यवाद दिया और जब किसी ने उन्हें क्वीन कहा तो वो मुस्करा पड़ी.

Advertisment
Latest Stories