सारा अली खान और ईशान खट्टर बने ‘टॉप डेब्यूटेंट ऑफ द इयर’

author-image
By Mayapuri Desk
सारा अली खान और ईशान खट्टर बने ‘टॉप डेब्यूटेंट ऑफ द इयर’
New Update

इस वक्त सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर होने के चर्चे हैं। वहीं सारा को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की तरफ से दोहरी खुशी मिल रहीं हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डेब्यूटांट चार्ट पर सारा सबसे लोकप्रिय डेब्यूटांट ऑफ द इयर बन गयी हैं। जहाँ सारा अभिनेत्रियों में सबसे अग्रणी हैं, वही अभिनेताओं में ईशान खट्टर अधिक लोकप्रिय है।

करण जौहर की ध़डक से बॉलीवूड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर को सारा ने पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया हैं। सारा के बाद जान्हवी इस चार्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

Sara top debutant of the year

सारा की 2018 में 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' यह दो फिल्में रिलीज हुई। तो ईशान की भी 'बिय़ॉन्ड दि क्लाउड्स' और 'धडक' यह दो फिल्में रिलीज हुई।

बॉलीवूड अभिनेत्रियों की 2018 की रैंकिंग में डिजिटल न्यूज़ में सारा तीसरे स्थान पर रहीं। तो न्यूज़पेपर रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर थी। वायरल न्यूज़ रैंकिंग में वह पांचवें रैंक पर रही। वही सारा की प्रतियोगी मानी जाती, जान्हवी की लोकप्रियता में डिजिटल न्यूज में 9 वे स्थान पर थी। न्यूजपेपर रैंकिंग में 10 वे और वायरल न्यूज रैंकिंग में छठवे स्थान पर रहीं।

publive-image

यह आँकड़े अमेरिका के मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, 'सारा और जान्हवी की पहली फ़िल्मों को बहोत बडी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने सारा के करीयर में कमाल कर दिया। सोशल प्लेटफॉर्म, समाचार पत्र और वायरल न्यूज़ रैंकिंग में सारा की लोकप्रियता फिल्म के प्रमोशन की वजह से काफी बढ़ी हैं। '

publive-image

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुकट्विटरप्रिंट प्रकाशनवायरल न्यूजब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

#Sara Ali Khan #Ishaan Khatter #Jahnvi Kapoor #Score Trends India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe