क्या Sara Ali Khan और Shubman Gill ने तोड़ा रिश्ता?

author-image
By Richa Mishra
New Update
Sara Ali Khan and Shubman Gill broke up

बॉलीवुड एक्ट्रेस  सारा अली खान (Sara Ali Khan) और क्रिकेटर शुभमन गिल  (Shubman Gill) के रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर तब उड़ी, जब दोनों को पिछले साल एक रेस्तरां में एक साथ देखा गया था. जिसके बाद, सारा और शुभमन को एक ही होटल से बाहर निकलने और एक ही फ्लाइट से यात्रा करने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो ने डेटिंग की चर्चा को और बढ़ा दिया. लेकिन सारा अली खान और शुभमन गिल ने इन अफवाहों को कभी भी स्वीकार नहीं किया है, फैन्स को लग रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सारा और शुभमन कथित तौर पर अलग हो गए हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. इससे साफ पता चलता है की दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है.    


शुभमन गिल का IPL परफॉर्मेंस 

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज हैं . उन्होंने आईपीएल 2023 सीज़न में अपना तीसरा शतक लगाकर क्रिकेट की दुनिया में तूफान ला दिया, इस प्रकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस से एक ही सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए ऑरेंज कैप भी ले ली.


इन फिल्मों में  नजर आएंगी सारा अली खान 

सारा अली खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  के साथ लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) में नज़र आने वाली हैं. फिल्म में शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) और राकेश बेदी (Rakesh Bedi) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही वह आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), अनुपम खेर (Anupam Kher) , नीना गुप्ता (Neena Gupta), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma), अली फजल (Ali Fazal) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) भी दिखाई देंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस होमी अदजानिया (Homi Adjania') की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) ने भी अहम रोल निभाने वाली हैं.  

https://www.instagram.com/p/CsiTtwIoXM2/

Latest Stories