New Update
/mayapuri/media/post_banners/569de32d120c5349038cf17231104e0d3742a6ff227246ae055b3e3233867a44.jpg)
सारा अली खान नई जनरेशन के एक्टर्स में सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। सारा अपने हंबल नेचर की वजह से सबके दिलों पर राज करती हैं। सारा आए दिन किसी न किसी इवेंट के लिए फोटोशूट कराती रहती हैं। कितने सारे मैगज़ीन के कवर पर भी सारा दिख चुकी हैं और इस बार सारा फाल्गुनी शेन पीकॉक के वींटर कवर पर दिख रही हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है और फाल्गुनी शेन पीकॉक को अपने कवर पर जगह देने के लिए धन्यवाद भी दिया है। इस फोटो में सारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिलहाल कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल 2' और वरूण धवन के साथ ' कुली नम्बर 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)