/mayapuri/media/post_banners/bcf0412419f0317c60252f651e449804ba0ca749bf218fc23e399c8a560e295e.png)
Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) 2 जून को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म को लेकर सारा अली खान काफी समय से चर्चा में हैं. वहीं सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पंसद भी आती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सारा के फैंस द्वारा बनाए गए मिमिक्री वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसपर अब खुद एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया हैं.
सारा अली खान ने मिमिक्री वीडियो पर किया रिएक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/796b3e932709bfa92b7ad227b995c6e586fe93b8c31fb6103bd799abc5fc2403.jpg)
आपको बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल ने अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं प्रोमोशन के दौरान सारा मजेदार तरीके से शायरी करती हुई दिखाई दी थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सारा ने एक वीडियो फिर से पोस्ट किया जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर सारा अली खान के लोकप्रिय "नमस्ते दर्शकों" वीडियो में सारा की नकल करते हुए दिखाई दे रही है. इस अनोखे सीरीज में सारा एक टूर गाइड के रूप में बदल रही हैं और हाथ जोड़कर अपने दर्शकों का अभिवादन कर रही हैं. सारा अली के सिग्नेचर स्टाइल को रीक्रिएट करते हुए कंटेंट क्रिएटर ने कैप्शन में लिखा, "दर्शनको मेरी मूवी का ओवर हुआ अब वेट जाके देखो और देना सिर्फ प्यार और नो हेट " सारा ने वीडियो को तुरंत नोटिस किया और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीपोस्ट किया. उसने दिल के कई इमोजी के साथ "लव दिस" भी लिखा.
इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
/mayapuri/media/post_attachments/1fd951e234d6f470f2a6e340893891729c4bf2e7580919432419372e7e4971c7.jpg)
इस बीच, विक्की कौशल के साथ सारा अली खान की हालिया रिलीज 'जरा हट के, जरा बच के' 2 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और अब तक फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. उनकी अगली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत अनुराग बसु की 'मेट्रो इन डिनो' है .
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)