Advertisment

‘केदारनाथ’ पर लगे प्रतिबंध पर सारा अली खान ने कही यह बात

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
‘केदारनाथ’ पर लगे प्रतिबंध पर सारा अली खान ने  कही यह बात

बॉलीवुड एक्टर सारा अली की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफीस पर अच्छी कमाई की है। लोगों को फिल्म में सारा की अदाकारी बेहद पसंद आई  है। इस फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट नजर आई है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।

Advertisment

बता दें की सारा की यह फिल्म आने से पहले काफी विवादों में थी। फिल्म के निर्देशकों पर आरोप था की उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

लेकिन जब सारा अली खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की उनकी यह फिल्म ‘केदारनाथ’ उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा की पृष्ठभूमि पर बनी हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी है। मैं अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ के उत्तराखंड में प्रतिबंध लगने से काफी दुखी थी। सारा ने कहा की‘‘मेरा सपना कुछ लोगों तक यह कहानी पहुंचाना था। हमने उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग की है, हम वहां 40 दिन तक रहे। मेरे करियर का वह सबसे अच्छा अनुभव है। उन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया और उन्हें वापस कुछ ना दे पाना बेहद दुखद है। मुझे असल में इस बात का बेहद खेद है।’’ इसके अलावा सारा ने यह भी कहा की वह फिल्म पर लगे प्रतिबंध को समझ नहीं पा रहीं और उनकी ‘‘धर्म और जाति’’ को लेकर राय अलग है। ‘‘मैं धर्म, जाति को पहचान के रूप में नहीं देखती बल्कि मैं उन्हें विभाजित करने वाला मानती हूं। मुझे नहीं लगता कि फिल्म भी ऐसा कुछ करती है। यह फिल्म विभाजन पर नहीं है, बल्कि यह सब को साथ लाने की बात करती है। मुझे नहीं पता कि लोगों को कैसे ठेस पहुंची। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने फिल्म देखी है।’’ उन्होनें  यह भी कहा कि वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करती हैं और एक अभिनेता के तौर पर वह केवल फिल्म को अपना शत प्रतिशत दे सकती हैं।

फिलहाल सारा इन दिनों अपनी गली आने वाली फिल्म 'सिम्बा' में बिजी है। इस फिल्म में सारा रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 28 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories