/mayapuri/media/post_banners/af9d622cd26523522c754316c224a0de897448c767e88c0d68a35c74b41f08d6.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केदारनाथ' में बिजी है। वह जल्द ही अपनी इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। बीते दिनों सारा की फिल्म केदारनाथ' का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। लोगों को फिल्म का टीजर बेहद पसंद आया है।
हाल ही में जब करण के फेमस चेट शो 'कॉफी विद करण 6 में जब सारा अली खान से पूछा गया की वह किस अभीनेत्री से मोटिवेट हैं तो सारा ने बताते हे कहा की वह करीना कपूर के पेशेवर अंदाज को पसंद करती है और आगे जाकर इसे सीखना चाहती हैं। सारा ने कहा कि करीना का अंदाज अलग है। सारा ने बताया, मेरा मानना है कि करीना बेहद पेशेवर हैं। जिस तरह से वह अपना काम करती हैं वह अछ्वुत है। इसलिए मैं उनका पेशेवर अंदाज आत्मसात करना चाहूंगी।
इसके अलावा सारा ने यह भी बताया की मेरे पापा हमेशा चाहते थे कि मैं पहले पढ़ाई पूरी करूं और फिर फिल्मी दुनिया में कदम रखूं। मेरे फिल्मों में आने को उनका पूरा समर्थन था लेकिन वह चाहते थे कि पहले मैं पढ़ाई करूं। जब मुझे ‘केदारनाथ’ का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मुझे इसकी कहानी इतनी पसंद आई कि मुझे लगा की मझे यह करना है।
बता दें की फिल्म केदारनाथ' में सारा सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट नजर आने वाली हैं फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। उनकी यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सारा रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 28 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।