/mayapuri/media/post_banners/928911da2b7e110747312bd6c4b158acdbc6109373edd29e3e393f1110d4c553.jpg)
सारा अली खान का Funny Throwback Video
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं. इसके साथ ही सारा फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से कर रही हैं. ज्यादातर सभी लोग ये जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले सारा का वजन काफी ज्यादा था. फिल्मों में आने के लिए सारा ने अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की. जिसके बाद उनके ट्रांसफर्मेशन के लिए लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. आज सारा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज़ और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और पहचान नहीं पाएंगे कि क्या ये सच में सारा अली खान ही हैं. इस वीडियो में सारा अपनी दोस्तों के साथ प्लेन में बैठी नजर आ रही हैं. उनकी दोनों दोस्त तो सो रही हैं और सारा अपना फनी वीडियो बना रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में पुराना हिंदी गाना 'सर जो तेरा चकराए' चल रहा है. वीडियो में सारा बहुत ज्यादा मोटी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट सूट और ग्रीन दुपट्टा पहना हुआ है और नो मेकअप लुक में वो चश्मा भी लगाया हुआ है.
वैसे आपको बता दें कि भले ही ये वीडियो उनके ट्रांसफॉर्मेशन से पहले का है, लेकिन इसमें भी वो बहुत क्यूट लग रही हैं. वीडियो में वो लगातार हंस रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए सारा ने कैप्शन दिया है, पेश है सारा का सारा सारा. वीडियो और ट्रांसफर्मेशन क्रेडिट नम्रता पुरोहित. गौरतलब है कि सारा का वजन पहले काफी ज्यादा था. उन्होंने कॉफी विद करण में बताया था कि उन्हें PCOD था. जिसकी वजह से उनका वजन बहुत बढ़ गया था. लेकिन कड़ी मेहनत से सारा ने अपना वजन बहुत कम कर लिया और अब वो बिलकुल फिट हो गई हैं. काम की बात करें, तो सारा जल्दी ही कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल में नज़र आएंगी. फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी.