सैफ की बेटी सारा को है यह बीमारी, कभी 96 किलो था वजन By Chhavi Sharma 20 Nov 2018 | एडिट 20 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में फिल्म “केदारनाथ” से डेब्यू करने वाली खूबसूरत और आकर्षक अभिनेत्री सारा अली खान अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में भी रहती हैं सारा की खूबसूरती के कई दीवाने हैं लेकिन हाल ही में सारा ने अपने इस लुक को लेकर एक खुलासा किया हैं। जी हां रेगुलर जिम जाने वाली और हेल्दी डाइट लेने वाली सारा अली खान को है एक बीमारी. सारा ने बताया की एक समय ऐसा था जब उनका लुक आज से बिल्कुल अलग था. उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। दरअसल करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची सारा ने अपनी बीमारी का खुलासा किया, उन्होंने बताया कि उन्हें PCOD नामक बीमारी है. PCOD यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज से पीडित हैं. इस बीमारी के चलते उन्हें वजन घटाने में मुश्किल होती है। उन्होंने बताया की जिस वक्त उन्हें इस बीमारी का पता चला था तो इससे उभर पाना उनके लिए काफी मुश्किल था क्योंकि उस वक्त उनका वजन वजन 96 किलो था। आपको बता दें इस बीमारी में ओवरी में गांठें (सिस्ट) पड़ जाती है. इसकी वजह से हार्मोन्स डिस्बैलेंस हो जाते हैं. PCOD के मरीज के लिए मोटापा घटाना बेहद मुश्किल होता है पिछले 6-8 सालों में यह बीमारी तेजी से बढ़ी है. खासकर मोटापे की शिकार हो रही लड़कियां तेजी से इस बीमारी की चपेट में आ रही है। फिजिकल एक्टविटी का कम होना, एक्सरसाइज की कमी और खानपान से जुड़ी गलत आदतों की वजह से PCOD के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन चीजों के चलते इस बीमारी के होने का खतरा ज्यादा होता हैं. हालाँकि PCOD को PCOS यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम भी कहा जाता है। ख़ैर सारा ने अब अपनी बीमारी से मुकाबला किया है और आज वे इतनी फिट है, और अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान भी रखती हैं। #bollywood #Sara Ali Khan #Saif Ali Khan #Koffee with Karan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article