New Update
/mayapuri/media/post_banners/3d7b9f0ffddffd186ed16ee0734f242b958f5c89f3600dc7d8c599bf37397537.jpg)
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में ये फिल्म बन रही है। इस फिल्म में सारा के ऑपोजिट ऐक्टर सुशांत सिंह राजपुत हैं। सारा को लेकर हमें जानकारी मिली है कि वो सेट पर बहुत नखरें दिखा रही हैं। सारा अपनी पहली फिल्म में हर चीज़ परफेक्ट चाहती हैं। मेकअप, ड्रेस और हेयर के लिए सारा घंटों समय लेती हैं। वो अपने लुक में बदलाव करवाती रहती हैं।
डायरेक्टर परेशान
सारा के ऐसे रवैये से फिल्म के डायरेक्टर भी परेशान हैं। वेल सारा बेबी ये आपकी पहली फिल्म है और इतना टैंट्रम ठीक नहीं। आपको बता दें कि फिल्म हिन्दू-मु्स्लिम की लव स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में सुशांत मुस्लिम कैरेक्टर में हैं, तो सारा हिन्दू टूरिस्ट के कैरेक्टर को प्ले करती नज़र आयेंगी।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)