/mayapuri/media/post_banners/1b31b9ae68f95a391c8218cbd0e5ec8d9f94bf3cc7e8f01cc8fe17ec6c69f534.png)
Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके हाल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वही दोनों ही स्टार्स ने इस फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थीं लेकिन फिर भी जरा हटके जरा बचके का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया. वहीं फिल्म की सफलता के लिए सारा अली खान उज्जैन, महाकालेश्वर, केदारनाथ और अन्य मंदिरों में दर्शन करती हुई भी नजर आई जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया. इस बीच अब सारा अली खान ने ट्रोर्ल्स द्वारा ट्रोल किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
सारा अली खान ने ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/9c060402dc10428bfd337f6c2d033bce715724d53a5005cc5d312557af50ac0c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a157b8bb6aa1bc396abbfbe555502b88a1a73cc8159bb9924e6a8e9dd6b4d35e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ab35474c64089af451fade63f9dcc6dd41aad9f2bddcd428d7bccfd9baa8dbe8.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान ने उज्जैन, महाकालेश्वर, केदारनाथ और अन्य मंदिरों में दर्शन को लेकर ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और लोगों को जवाब दिया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “लोगों को इसकी आदत है, जो कुछ भी उनका मनोरंजन करता है. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे काम को बोलना चाहिए. अंततः जरा हटके जरा बचके के बाद मैंने खुद को हैशटैग किया, और लेख देखे जिनमें मेरे गाने, विक्की के साथ केमिस्ट्री, बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में बात की गई, लोग मेरी फिल्म की सराहना कर रहे हैं. इसलिए अगर हर तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बशर्ते मैं दर्शकों के लिए जो काम करती हूं उस पर किसी का ध्यान न जाए, यह पृष्ठभूमि का शोर है''. वहीं उन्होंने आगे कहा कि चर्चा उन्हें अपनी भक्ति व्यक्त करने से नहीं रोक पाएगी. “आपको अच्छा लगेगा, तो ठीक है, नहीं लगेगा, तो ऐसा नहीं लगेगा! यह मेरी निजी पसंद है.”
सारा अली खान अपकमिंग प्रोजेक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/1fd951e234d6f470f2a6e340893891729c4bf2e7580919432419372e7e4971c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/88d9d83a95bc954e76e7674bb4efeaa515f6bb378d86cc795f937bfc641e2405.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा को आखिरी बार जरा हटके जरा बचके में देखा गया था जोकि सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. वहीं उनके पास 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' समेत कई प्रोजेक्ट हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)