Advertisment

आनंद एल राय के अपकमिंग प्रोजेक्ट Nakhrewali में नज़र आएंगी सारा अली खान

New Update
आनंद एल राय के अपकमिंग प्रोजेक्ट Nakhrewali में नज़र आएंगी सारा अली खान

अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे की शूटिंग कम्पलीट की थी। इस फ़िल्म में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष नज़र आने वाले हैं।

Advertisment

अब सारा आनंद एल राय के नेक्स्ट प्रोजेक्ट 'Nakhrewali' में नज़र आने वाली हैं। इस फ़िल्म को आनंद डायरेक्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इस फ़िल्म में सारा अली खान के साथ अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी नज़र आएंगे। इससे पहले सनी 2019 की फिल्म 'भांगड़ा पा ले' में नजर आये थे। इसके अलावा, वह जल्द ही फिल्म शिद्दत में राधिका मदान के साथ दिखेंगे।

सनी की पाइपलाइन वाली परियोजनाओं में एक और फिल्म 'हुड़दंग' है। इस फ़िल्म में वो विजय वर्मा और नुसरत भरुचा के साथ सह-अभिनय करते नजर आएंगे।

फ़िल्म Nakhrewali को राहुल शंकलाय डायरेक्ट करेंगे। अगर सब सही रहा तो फ़िल्म साल के अंत तक रिलीज की जाएगी।

बात सारा अली खान की करें तो वो फ़िल्म अतरंगी रे और नखरेवाली के अलावा विक्की कौशल के साथ फ़िल्म द इमोटल ऑफ अश्वत्थामा में नज़र आने वाली हैं। साथ ही वो बागी 4 में भी दिखेंग

Advertisment
Latest Stories