Advertisment

विराट कोहली के साथ जल्द ही स्क्रीन शेयर करेंगी सारा अली खान, दिशा पटानी को इस प्रोजेक्ट से किया रिप्लेस

author-image
By Sangya Singh
New Update
विराट कोहली के साथ जल्द ही स्क्रीन शेयर करेंगी सारा अली खान, दिशा पटानी को इस प्रोजेक्ट से किया रिप्लेस

बॉलीवुड में हर रोज सफलती की ओर भड़ रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने पुमा की ब्रांड एंबेसडर दिशा पाटनी को रिप्लेस कर दिया है। जी हां, जल्द ही सारा क्रिकेटर विराट कोहली के साथ इसका ऐड शूट करती नजर आएंगी।

Advertisment

बता दें कि सारा इन दिनों

इम्त‍ियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल और कुली नंबर-1 का रीमेक करने वाली हैं। फिल्मों के अलावा सारा इन दिनों एंडोर्समेंट ब्रांड्स का पॉपुलर चेहरा हैं। लेडीज ब्यूटी प्रोडक्ट वीट और सॉफ्ट ड्रिंक फैंटा की एडशूट के बाद अब सारा अली खान विराट के साथ एड करती हुए नजर आएंगी।

सारा के दिशा पाटनी को रिप्लेस करने की खबर को लेकर बीटाउन में काफी चर्चा है। खबरों के मुताबिक, दिशा पाटनी और ब्रांड ऑफिशियल्स ने इस कांट्रैक्ट को और आगे ना बढ़ाए जाने को लेकर आपस में बातचीत कर फैसला लिया था। बाद में जब दिशा केल्विन क्लीन ब्रांड के साथ जुड़ीं तो कंपनी ने भी नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी।

कॉफी विद करण शो में जब सारा ने PCOS

जैसी हेल्थ प्रोब्लम से अपनी लड़ाई और अपनी फिटनेस स्टोरी शेयर की तो कंपनी को सारा ब्रांड के लिए परफेक्ट लगीं। फिलहाल, ब्रांड की मार्केटिंग टीम कैंपेन डिजाइन कर रही है।

खबर है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत ही जल्द सारा को क्रिकेटर विराट कोहली के साथ एक ऐड कमर्श‍ियल में कास्ट किया जा सकता है। इन दिनों सारा इम्तियाज की फिल्म लव आज कल की शूटिंग के बाद न्यूयॉर्क में स्प्र‍िंग सीजन का लुत्फ उठा रहीं हैं।

Advertisment
Latest Stories