/mayapuri/media/post_banners/1b88b19c1f9e58e256c8230251f38c4058bb22341050755dc6281b5c74934114.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा अपने हॉट लुक की वजह से लाइमलाइट में बनी रही है। हाल ही में अब सारा अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में है। दरअसल सारा ने अपना एक हॉट समर फोटोशूट करवाया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है।
शेयर की गई तस्वीरों में सारा ब्लैक ब्रा और पेंट पहने हुए बेहद सेक्सी पोज देती नजर आ रही है। सारा ने अपने एक शोलडर पर गोल्डन जैकेट भी कैरी किया हुआ है। तस्वीर में सारा का बोल्ड अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में सारा ब्लैक कॉप टोप और जैगिन्स पहने बेहद हॉट पोज देती दिख रही है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट जैकेट भी पहनी है। तस्वीरों में सारा का कॉंफिडेंट साफ दिख रहा है। फोटोशूट के दौरान वह काफी ग्रेसफुल और एलीगेंट दिखाई दे रही है। फैंस सारा के फोटोशूट को बेहद पसंद कर रहे है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/cc623810c6a4fa1cff75ece25b2f3e13f013cd20d6682627ddda56293c3702e1.jpg)
वेसे तो सारा खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। फैंस उनके लुक को काफी पसंद भी करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/6e65cdefe22de66acf1f11d051ac2cafd532152b12675df3c186ad530d05c260.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा रिलीज हुई। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी जिसें रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। फिलहाल सारा इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/4bac0ec431ea1968cec184b8ec2338107cfa24af6b292e060be63cb0244b51f7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)