/mayapuri/media/post_banners/4ca99e059d7812b02017f41492f11c760dbfdb0c0cbfdf3f221ad126d0da3fd4.jpg)
बॉलीवुड के एक्टर सुशांत राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर सुर्खियों में थे। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था। अब खबर है की दोनों शूटिंग के लिए उत्तराखंड के सोनप्रयाग पहुंच हैं। सोशल मीडिया पर दोनों खूब तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सुशांत कैजुअल जींस और टी में थे. उनके हाथ में एक मोटी किताब भी थी वही सारा सारा ब्लू डेनिम और वॉइट टॉप में नजर आईं. सिंपल होने के साथ-साथ वो फैशनेबल भी दिखाई दे रही थीं।
आपको बता दें की फिल्म के मेन लीड और टेक्निकल स्टाफ वहां पहुंच गया है. टीम से जुड़े दूसरे लोग इस हफ्ते के आखिर तक वहां पहुंच जाएंगे। वहां पहुंच कर पूरी युनिट ने लोकेशन को दौरा करना भी शुरू कर दिया है। केदरानाथ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे है जो इससे पहले 'फितूर' 'रॉक ऑन' और 'काय पो छे' जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके है।
/mayapuri/media/post_attachments/f7446703654c002e6129cf2a7e8ae9374a23294fb1833f6f5a0fd6440fe544e5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/50f7df9aa9891a17327d9c9b8aec5826456171e87fe267f9a2b49c1f336f391d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/73fce2a442c2ad188ee7b6da17a996bec89a83d6fccc283a2caa38a6035114ec.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/381618ad6c3d729fc6e5572d7c896fb5a87e6509a2db155bd58fe78936cbdc59.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd417d762b23234b0c490c80683db4a9a810a61b081aa604a77ae28e884786a8.jpg)