/mayapuri/media/post_banners/e19238db275d029fc041a8b1c524857ba6722284351dbce78e1e5608634947ba.jpg)
टीवी एक्ट्रेस सारा खान अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनके लुक को फैन बेहद करते है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो जाती है। लोग उनके सेक्सी फिगर के दीवाने है।
/mayapuri/media/post_attachments/d57fe81a9ab802fb33b341bccbf4d0ac45acb8af40fc6ce02fa93beaec497802.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff6ff221192f4e32610ff38d06633a57a5b1f695c94af56040afcd71448c76a6.png)
हाल ही में सारा की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल ,सारा इन दिनों अपने दोस्तों के साथ गोवा में छुट्टियां में मना रही हैं। वहीं उनकी कुछ तस्वीरें सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वह बिकनी पहने हे बेहद बोल्ड अंदाज में दिखी रही हैं। इन तस्वीरों में वह एक्टर अंकित गोरा के साथ पूल में मस्ती कर रही हैं।
दरअसल खबरें हैं कि सारा और अंकित जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सारा खान की यह दूसरी शादी हैं। इसस पहले उन्होंने 2010 में बिग बॉस के घर मं एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी। दोनों का रिश्ता सिर्फ एक साल ही तक चल पाया। वहीं सारा ने
/mayapuri/media/post_attachments/4345223592c8eb10f0d22ede6394378bd0df75a12dcff682cc5f78dde5692b6a.png)
फिलहाल शादी की खबरों को लेकर सारा का कहना हैं की कि मैं हर उस लड़के को डेट नहीं कर सकती जिससे मैं मिलती हूं। अंकित और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं। हम हाल ही में मिले और तस्वीरें क्लिक की। मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग क्यों सोचते हैं कि मैं हर उस लड़के से शादी कर लूंगी जिससे मैं बात करती हूं। मैं सिंगल हूं और काफी खुश हूं। खैर अब उनकी इन तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि सारा अंकित को डेट कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/f08c3efd1898bdc8dbf4d851d876845e6ebd1a11b9710e7ef5319aee5eca8df1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)