New Update
/mayapuri/media/post_banners/05cb6fc20ab9f603bb8bfc1c630b6373cf8c7f4ec49063d2614d93b469b8e816.jpg)
सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जो किसी को भी रातोंरात सुर्खियों में ले आए और स्टार बना दे। हाल ही में रानू मंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रानू मंडल वही हैं जो कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर चर्चा में आईं और उनका गाने का विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैल गया। उन्हें सारेगामा की तरफ से कारवां रेडियो भेंट किया गया है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर छाया है.