/mayapuri/media/post_banners/d3cabf52dd4bfcc376dc5bba8bd03885a1df5e58bcb75dd8ecd68cba6493bdac.jpg)
मशहूर एक्टर कादर खान ने सोमवार को कनाडा में अंतिम सांस ली. बीती रात कनाडा में कादर खान की बॉडी को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. एक्टर के बेटे सरफराज फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से बेहद निराश हैं. सरफराज ने इंडस्ट्री के लोगों को बेरहम बताया है. उनका मानना है कि कनाडा जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके पिता को नजरअंदाज कर दिया था.
कादर खान के निधन के बाद फिल्म जगत के कई सारे लोगों ने उनके बेटों को कनाडा में फोन तक नहीं किया. जिसकी वजह से सरफराज आहत हैं. उन्होंने कहा- ''मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे लोगों के करीब थे. लेकिन वे बच्चन साहब को सबसे ज्यादा प्यार करते थे. जब भी मैं पिता से पूछता था कि वे इंडस्ट्री से किसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं? वे तुरंत बच्चन साहब का नाम लेते थे. ये प्यार दोनों की तरफ से था.''
बकौल सरफराज, ''मैं बच्चन साहब को बताना चाहता हूं कि मेरे पिता आखिरी समय तक उनकी बात करते थे.'' कादर खान के निधन पर गोविंदा ने दुख जताते हुए कहा था कि वे उनके उस्ताद ही नहीं बल्कि पिता समान थे. इस पर सरफराज खान ने गोविंदा को आड़े हाथ लिया है.