कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा मुद्दा है, जिसके विरोध में सभी बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी आवाज उठाई। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी ने इस गंभीर मुद्दे का बचाव किया है। जी हां, कोरियोग्राफर सरोज खान ने बेहद अटपटे ढंग से कास्टिंग काउच का बचाव किया है। सरोज खान का कहना है कि ये लड़की की मर्जी से होता है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच के बदले लड़कियों को काम तो मिलता है।
कास्टिंग काउच बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है
कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, 'ये चला आ रहा है बाबा आदम के जमाने से। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती है। सरोज खान के इस बयान से लोग काफी भड़के हुए हैं।
गौरतलब है कि तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस-मॉडल श्री रेड्डी ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर प्रोटेस्ट छेड़ रखा है। उन्होंने इस मामले में कई बड़े एक्टर्स के नाम लिए हैं। अपने विरोध के लिए श्री रेड्डी हाल ही में टॉपलेस होकर सुर्खियों में आ गई थीं। खबरों की मानें तो सरकार ने हाल ही में फिल्म डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन से कास्टिंग काउच को लेकर एक विशेष समिति बनाई है।
हालांकि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है। जब उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो सरोज ने कहा- मुझे खेद है। मैं माफी मांगती हूं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
?lang=en'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>