Saroj Khan ने जब Salman Khan पर निकाली थीं भड़ास, कहा- 'रोटी अल्लाह देता है तुम नहीं' By Asna Zaidi 30 May 2023 | एडिट 30 May 2023 06:02 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Saroj Khan Salman Khan Fight: दिवंगत सरोज खान (Saroj Khan) को कौन नहीं जानता. कोरियोग्राफर के तौर पर सरोज खान ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक उन्होंने इंडस्ट्री के कई सितारों को डांस सिखाया है.सरोज खान न सिर्फ अपने डांस बल्कि अपने दमदार अंदाज के लिए भी जानी जाती थीं. वहीं सलमान खान सरोज खान के कठिन समय के दौरान उनके बचाव में आए और दिवंगत कोरियोग्राफर के पोते की दिल की सर्जरी में भी मदद की.हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उन दोनों की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलमान खान और सरोज खान के बीच हुआ था काफी विवाद आपको बता दें कि सलमान खान और सरोज खान के बीच काफी विवाद हुआ था. बताया जाता है कि यह कहानी 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की है. फिल्म के गानों को सरोज खान कोरियोग्राफ कर रही थीं और फिल्म में सलमान खान के अलावा आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी नजर आए थे. बताया जाता है कि सरोज खान जब सलमान खान को गानों की कोरियोग्राफी सिखा रही थीं तो वह उनकी बात नहीं सुन रहे थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब वो सुपरस्टार बन जाएंगे तो सरोज खान के साथ काम नहीं करेंगे.सलमान ने कथित तौर पर सरोज खान से कहा, 'मैं एक बार टॉप हीरो बन गया तो तुम्हारे साथ काम नहीं करूंगा'. रोटी अल्लाह देता है तू नहीं देता है- सरोज खान इसके साथ-साथ सरोज खान ने दावा किया कि सलमान ने उनके साथ बहुत लंबे समय तक काम नहीं किया क्योंकि वह कथित रूप से इस बात से आहत थे कि आमिर खान को उनकी फिल्म 'अंदाज अपना अपना ' में 'स्टार मूव्स' मिले. दूसरी ओर, उन्हें डांस करने के लिए सिर्फ एक ढोल दिया गया था. डांस मास्टर सरोज खान ने कथित तौर पर जूम को बताया कि मैंने वही किया जो निर्देशक राजकुमार संतोषी ने उससे कहा था. उनके मुताबिक, अगर किसी को बुरा लगा हो तो वो सॉरी बोलती हैं लेकिन वो इस बारे में कुछ नहीं कर सकती थीं. उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा कि 'तुम मेरे साथ काम नहीं करोगे? रोटी अल्लाह देता है. तू नहीं देता है'. आपको बता दें कि सलमान खान इस कदर खफा हो गए थे कि उन्होंने सरोज खान के साथ दोबारा काम नहीं किया. बता दें कि सरोज खान का निधन साल 2020 में हुआ था. #एंटरटेनमेंट #bollywood #Saroj khan #aamir khan new film #Aamir Khan #सलमान खान रीमेक फिल्में #करीश्मा कपूर #अंदाज अपना अपना #सलमान खान सरोज खान फाइट #कोरियोग्राफर सरोज खान #Salman Khan Saroj Khan Fight #सलमान खान अनाउंसमेंट #सलमान खान सरप्राइज #सलमान खान फैन्स #choreographer Saroj Khan #entertainment #aamir khan coming film #aamir khan pics #aamir khan films #salman khan twitter #salman khan hight #salman khan upcoming films #salman khan wealth #salman khan age #Raveena Tandon #salman khan new film #Aamir Khan Daughter #salman khan net worth #salman khan films #बॉलीवुड #Salman Khan #सलमान खान #Bollywood Stars #Andaz Apna Apna #आमिर खान #रवीना टंडन #Karishma Kapoor हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article