New Update
/mayapuri/media/post_banners/f6e76e51eef5da1ffccde08c3a506795d00b05d1ebff55a0678798a6a09d493f.jpg)
भारतीय सिनेमा को गाँव के लोगों तक पहुंचाने के लिए सतीश कौशिक मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर (MDMT) लॉन्च कर रहे हैं, जिसके चलते वो गाँव के लोगों को ट्रक के अंदर एक प्यारे से सिनेमाघर में फ़िल्में दिखाएंगे। इस ट्रक वाले मिनी थिएटर के लिए सतीश कौशिक को किसी भी तरह से सरकार की मदद नहीं मिली है हालाँकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का जरूर इसमें कुछ सहयोग है।
इस थिएटर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लांच कर रहे है, सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने की वजह से सतीश इस पहल के लिए लोगों से एक फिल्म का 35 रुपए तक किराया लेंगे, जिसमें कई हिंदी फ़िल्में दिखाई जाएगी। इन ट्रक्स का नाम भी फिल्मों के नाम से ही रखा जाएगा।
Latest Stories