/mayapuri/media/post_banners/a779e972efdd2c5cf1be380e38a35c8bddba810163511032e7ff02a918e9ff6c.png)
Satish Kaushik passes away: फिल्म निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है. वह 66 साल के थे. दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से उनका (Satish Kaushik Death) निधन हो गया. सतीश कौशिक ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी.
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की पुष्टि
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि मृत्यु अंतिम सत्य है. लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखूंगा. 45 साल की दोस्ती अचानक टूट गई. शांति".
इन फिल्मों में सतीश कौशिक ने किया काम
/mayapuri/media/post_attachments/272792b21a1af3a9fc4256ddc432ee992c29dc258384c7f72dd9915a1ab9f72c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6ed2a61036ed13db1d386ad82972da282dfc4f0657fc86f1e98168a1ff6363cc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/92ee90dd5e1fb958ac7cdc418ce2e4a9205f5cd430d951b1c57416c04a950d93.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/39553ae9bf76cf5b3c534e5f5db1dcf6ac1a355685288df8ac58cc3daff8951f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e1df9599ee7b36a66c55a36f8c6c067c61971461a1ae237833d6ef3f4ed68822.jpg)
सतीश चंद्र कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था. वह एक प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक थे. फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले उन्होंने कई नाटकों में भी काम किया. सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, साजन चले ससुराल, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी समेत कई हिंदी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं और तेरे नाम जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. उन्होंने 1983 में फिल्म 'जाने भी दो यारो' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)