Advertisment

सात्विक फाउंडेशन ने दिल्ली में Pride of India Awards 2023 का आयोजन किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सात्विक फाउंडेशन ने दिल्ली में Pride of India Awards 2023 का आयोजन किया

हाल ही में दिल्ली के लोधी गार्डन स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड—2023 समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- मनोज तिवारी (संसद सदस्य), भाजपा नेता सतीश उपाध्याय, दाती महाराज (शनि धाम) और दीपक तंवर वाल्मीकि (भाजपा दिल्ली-उपाध्यक्ष) ने देशभर के विभिन्न कलाकारों को सम्मानित किया.

इस मौके पर पंजाबी गायक अभीर वर्ल्ड ने अद्भुत गीत प्रस्तुत किए और उन्हें उनके नए गीत 'श्रिंग ब्रिंग सर्वालिंग' के लिए सम्मानित किया गया. अभीर वर्ल्ड के साथ-साथ अभिनेत्री महिया दाधीच, जयपुर नगर निगम के अध्यक्ष जितेंद्रश्री माली, फिल्म निर्माता अरुण पांडे, अभिनेत्री कल्पना अरोड़ा, पद्मश्री और पद्म भूषण धारक डॉ. अनिल कोहली, डी ज्वेलर्स के प्रवीण शर्मा, अभिनेत्री शबनमिस्तान जबीन जैसी प्रसिद्ध हस्तियों को सम्मानित किया गया.

इन प्रतिभाशाली अवार्डीज के साथ-साथ कुछ और शख्सियतों को भी अवॉर्ड मिला, जिनमे शैलजा चौहान (सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद), शकुंतला दर्जी) सामाजिक कार्यकर्ता), माणिक मिगलानी (एमडी मिगलानी समूह), मेघा जे गोयल (ट्रेंड्ज़) श्वेता शर्मा (अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट), शिल्पा कथैत (अभिनेता—मॉडल) तमन्ना सेठी (मॉडल) कविता अरोड़ा, मिलन अरोड़ा, मीनाक्षी मित्तल, सरिता ढींगरा, रोहित जैन (निदेशक-आरजे प्रोडक्शन), अमन ठाकुर (मॉडल एंड स्पोर्ट प्रेसिडेंट, डूसू), सुखबीर सिंह संधू और सुप्रीत कौर संधू, जिन्होंने अंगदान किया और जिनका 39 दिन का बच्चा अमृतसर (मन की बात फेम) से है. कार्यक्रम के दौरान मेहमानों ने पुरस्कार विजेताओं की उनके काम और समाज के प्रति योगदान के लिए प्रशंसा की.

Advertisment
Latest Stories