Soumendu Roy Death: सत्यजीत रे (Satyajit Roy) के करीबी सहयोगी और उनके भरोसेमंद सिनेमैटोग्राफर सौमेंदु रॉय (Soumendu Roy Death) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. सौमेंदु रॉय वृद्धावस्था से पीड़ित थे.बुधवार, 27 सितंबर 2023 को बालीगंज सर्कुलर रोड स्थित उनके घर पर उनका निधन हो गया.सौमेंदु रॉय के निधन से पूरी टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं.
सौमेंदु रॉय की 1954 में हुई थीं सत्यजीत रॉय
सौमेन्दु रॉय की सत्यजीत रॉय से पहली मुलाकात साल 1954 में हुई.सौमेंदु रॉय ने सत्यजीत की पहली फिल्म पाथेर पांचाली में सुब्रत मित्रा के सहायक के रूप में काम किया था.1961 में सत्यजीत के साथ स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया. सौमेंदुबाबू ने सत्यजीत के साथ कुल 15 फिल्में कीं.शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी बनाए.उन्होंने सिर्फ सत्यजीत के साथ ही नहीं बल्कि तपन सिन्हा, तरूण मजूमदार के साथ भी काम किया है.
कई पुरस्कार से सम्मानित थे सौमेंदु रॉय
सौमेंदु रॉय ने 1961 में तीन बेटियों के साथ स्वतंत्र रूप से सत्यजीत के साथ काम करना शुरू किया.इसके बाद सुब्रत मित्रा ने आंखों की समस्या के कारण काम से ब्रेक ले लिया.हालांकि उन्होंने इससे पहले रबींद्रनाथ टैगोर पर सत्यजीत रे की डॉक्यूमेंट्री शूट की थी.सौमेंदुबाबू ने सत्यजीत के साथ कुल 15 फिल्में कीं.राष्ट्रपति पुरस्कार समेत कई सम्मान मिले.