Rozlyn Khan Cancer: सविता भाभी उर्फ रोजलिन खान लड़ रही है कैंसर से जंग, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

| 12-11-2022 10:04 AM 37
Rozlyn Khan
Source : mayapuri Rozlyn Khan

Rozlyn Khan Cancer: इंडियन एडल्ट वेब सीरीज 'सविता भाभी' में काम कर चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस रोज़लिन खान (Rozlyn Khan) की हालत बेहद नाजुक है. रोज़लिन खान ने खुद सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने इस खतरनाक बीमारी के बारे में बताने के साथ ही अस्पताल से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.

रोज़लिन खान ने शेयर की पोस्ट

रोज़लिन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों के लिए अपनी दर्दनाक आपबीती शेयर की है. उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा है- मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती, ये मैंने कहीं पढ़ा था. भगवान अक्सर साहसी लोगों को ऐसी खतरनाक लड़ाई देते हैं. यह भी मेरे जीवन का एक अध्याय है. मैं अभी भी विश्वास और आशा पर कायम हूं. ऐसा भी होगा. मेरे पास प्यारे लोग हैं जो मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है और वह अच्छे के लिए होता है". रोज़लिन खान के इस इमोशनल पोस्ट को पढ़कर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स तक रोजलिन सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं.


आपको बता दें कि रोज़लिन खान मुंबई की रहने वाली हैं. वह एक अभिनेत्री और मॉडल हैं. साल 2015 में रोज़लिन खान का नाम सुर्खियों में था. दरअसल साल 2015 में उन्होंने पेटा के लिए फोटोशूट करवाया था. पेटा एक अमेरिकी संस्था है जो लोगों को जानवरों की हत्या के प्रति जागरूक करती है. रोज़लिन खान कई टीवी विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय एडल्ट वेब सीरीज 'सविता भाभी' के लिए भी काम किया है.