रणवीर-दीपिका बनी विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोड़ी 

author-image
By Mayapuri Desk
रणवीर-दीपिका बनी विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोड़ी 
New Update

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोडी अब विज्ञापन की दुनिया पर भी राज करने लगी है। सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण TVC याने की टेलिविजन कमर्शिअल जगत की भी अव्वल जोडी बन गयी हैं। हालही में रिलीज हुए स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स के अनुसार, विज्ञापन जगत की लोकप्रिय जोडीयों में रणवीर-दीपिका नंबर 1 तो वरूण-आलिया नंबर 2 स्थान पर है।

यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। रणवीर और दीपिका इन दिनों अपने LLYODS AC कमर्शियल के साथ लोकप्रियता के चार्ट पर 100 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तो, वरुण और आलिया जोड़ी ने अपने प्रसिद्ध फ्रूटी एड कैम्पेन की वजह से 86.02  के साथ दुसरा रैंक हासिल किया हैं।

गली बॉय फिल्म की मशहूर जोडी रणवीर - आलिया ने  बॉक्स ऑफिस से पहले  एड वल्ड में मैजिक किया था। मेक माय ट्रिप की सारी एड्स इन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से लोकप्रिय हैं। यह जोडी इस वक्त 48.78 अंकों के साथ तिसरे स्थान पर हैं। वहीं, रणबीर-दीपिका की जोडी विज्ञापन जगत में 16.66 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का हालही में, एशियन पेंट्स का विज्ञापन आया था।

पहले स्थान पर रहीं, रणबीर और दीपिका जोडी को वायरल न्यूज सेक्शन में अधिक अंक नहीं मिल सके, जबकि उन्होंने वेबसाइट, ई पेपर स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौल,  बताते हैं, “रणवीर -दीपिका जोडी ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे देने के बाद शादी की, जिस वजह से इस वक्त वह बॉलीवूड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । वही वरुण और आलिया ने भी चार फिल्में और कुछ एड कैम्पेन एक साथ किए है। उनकी जोडी पिछले ६ सालों से बॉलीवुड की फेवरेट जोडीयों में से एक हैं। वरूण-आलिया की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं।”

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुकट्विटरप्रिंट प्रकाशनवायरल न्यूजब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

#ranveer singh #Deepika Padukone #Score Trends
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe