Advertisment

समलैगिंकता पर SC के फैसले से खुश हुआ बॉलीवुड, करण जौहर ने कही ये बात

author-image
By Sangya Singh
समलैगिंकता पर SC के फैसले से खुश हुआ बॉलीवुड, करण जौहर ने कही ये बात
New Update

भारत में अब समलैंगिकता अपराध नहीं है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीसी की धारा 377 (समलैंगिकता) को अवैध करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ ही बॉलीवुड में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। फिल्‍ममेकर करण जौहर से लेकर एक्‍टर विक्‍की कौशल, स्‍वरा भास्‍कर, आयुष्‍मान खुराना समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है।

इस फैसले के आते ही करण जौहर ने ट्वीट किया, 'एतिहासिक फैसला!!! आज बहुत गर्व हो रहा है। समलैंगिता को अपराध की श्रेणी से हटाना और सेक्‍शन 377 को हटाना (कुछ हिस्‍सों को) समान अधिकारों और मानवता के लिए एक बड़ा सकारात्‍मक फैसला है। देश को अपनी ऑक्‍सीजन फिर से मिल गई है।'

वहीं एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना ने लिखा, 'आज की सूरज की किरण एक प्रगतिशील भारत में उजाला कर रही है। सभी को प्‍यार।'

एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने लिखा, 'सभी याचिका कर्ताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह बधाई दी है। इस फैसले ने भारत को आज हर किसी के लिए एक मुक्‍त देश बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट के लिए थ्री चीयर्स।'

वहीं लेखक चेतन भगत ने भी इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्‍होंने लिखा, 'भारत एक ऐसा देश है, जहां हर 100 किलोमीटर पर संस्‍कृति बदल जाती है। विविधता को स्‍वीकार करना हमारी भारतीय संस्‍कृति के मूल में शामिल है। यह भारत के लिए अच्‍छा दिन है।

आपको बता दें, कि इसी साल जुलाई महीने में धारा 377 पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आईपीसी की धारा 377 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर महज 4 दिन ही सुनवाई चली थी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई कानून मौलिक अधिकारों का हनन करता है तो कोर्ट इस बात का इंतजार नहीं करेगा कि सरकार उसे रद्द करे।

#karan johar #bollywood #Love Is Love #LGBT Rights #Section 377
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe