Advertisment

Selfiee Song Main Khiladi: Akshay Kumar और Emraan Hashmi का डांस देख आप रह जाएंगे दंग

New Update
Selfiee Song Main Khiladi: Akshay Kumar और Emraan Hashmi

Selfiee Song Main Khiladi:  ‘सेल्फी’ ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद मेकर्स ने फिल्म  में  ‘मैं खिलाड़ी’  नाम का पहला  गाना रिलीज कर दिया है . यह गाना 1994 में आई इसी नाम की फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान थे. मुख्य खिलाड़ी की बात करें तो इस गाने में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी हैं . गाने का मुख्य आकर्षण अक्षय और इमरान का डांस ऑफ है.
मैं खिलाड़ी गाने को उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है. मूल रचना अनु मलिक की है और ट्रैक को तनिष्क बागची द्वारा फिर से बनाया गया है. ओरिजिनल लिरिक्स माया गोविंद के हैं. 

यहां देखें गाना: 

Advertisment

यह गाना आज रिलीज  हो गया है. इस गाने में  अक्षय और इमरान को इस कल्ट गाने पर डांस करते देखना निश्चित रूप से दिलचस्प होगा.

सोशल मीडिया पर, अक्षय कुमार ने  पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "लाइट्स, कैमरा, नाचो (नृत्य). मैं खिलाड़ी का पूरा गाना अभी आउट. 24 फरवरी से सिनेमाघरों में सेल्फी ."

यहां देखें अक्षय कुमार की पोस्ट: 

राज मेहता द्वारा निर्देशित 'सेल्फी' में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है. 

Advertisment
Latest Stories