Advertisment

Selfiee Trailer Release Date: Akshay Kumar और Emraan Hashmi के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Film Selfie

Selfiee Trailer Release Date Out: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) का साल 2022 फिल्मों अच्छा साबित नहीं हुआ. साल 2022 में अक्षय कुमार की सभी फिल्म फ्लॉप साबित हुई लेकिन  अक्षय इन फ्लॉप फिल्मों की बुरी यादों को पीछे छोड़कर नए साल यानी 2023 की अपनी पहली फिल्म की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.  राज मेहता के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) से अक्षय कुमार इस साल बड़े पर्दे पर वीपसी कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. यहीं नहीं अब फिल्म  'सेल्फी' के ट्रेलर की रिलीज डेट (Selfiee Trailer Release Date Out) भी सामने आ चुकी हैं.

अक्षय कुमार ने शेयर की रिलीज डेट (Selfiee Trailer Release Date Out)

https://www.instagram.com/p/CnoKY5Xt-kV/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षय कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि उनका एक कटआउट बना हुआ है और इमरान हाशमी उसके साथ खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं. इमरान हाशमी के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है. अक्षय कुमार ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'दोनों का दिल एक ही सुपरस्टार के लिए धड़कता है. तैयार हो जाइए एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की अनोखी कहानी के लिए. सेल्फी का ट्रेलर 22 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रहा है. सेल्फी 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है".

अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म है 'सेल्फी' 

राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 'सेल्फी' साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. बता दें कि अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म 'सेल्फी' है.

राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 'सेल्फी' साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. बता दें कि अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म 'सेल्फी' है.

Advertisment
Latest Stories