/mayapuri/media/post_banners/1853c3828bdf67909c2c164d6c5cf754f5bf049f8a31d363d53b6c2324cf2b94.jpg)
संजय दत्त और पूजा भट्ट की साल 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल अगले साल सिनेमा परदे पर उतरेगा और फिल्म में संजय और पूजा तो होंगे लेकिन उनके साथ इस फिल्म में कुछ यंग और न्यू एक्टर्स नजर आयेंगे. मुकेश भट्ट इस अपने भाई महेश के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूसर कर रहे है. फिलहाल आपको बता दें कि इस फिल्म में दूसरी कौन सी जोड़ी ली जाएगी अभी इस यह फाइनल नहीं हुआ है वैसे अगर इस फिल्म की बात की जाए तो माना यह भी जा रहा है की इस फिल्म में सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी को भी लिया जा सकता है
महेश भट्ट इस कहानी पर तीन महीने से काम कर रहे है
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का निर्माण में पूजा भट्ट और संजय इस फिल्म में मुख भूमिका निभाएंगे जो की उस वक़्त बनी सड़क की लीडिंग जोड़ी थी इस फिल्म में संजय दत्त एक टैक्सी ड्राईवर की भूमिका में है, जो अपनी जान पर खेलकर एक इंसान की जान बचाता है. फिल्म में संजय की प्रेमिका की भूमिका निभाने वाली पूजा के रोल में थोडा बदलाव किये गए है इस फिल्म की स्टोरी पर महेश भट्ट पिछले तीन महीने से काम कर रहे है जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज़ की जाएगी