ईद के मौके पर अपने फैंस को टोपी पहने एक फोटो के साथ बधाई देने के बाद प्लेबैक सिंगर शान (Shaan) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. जिसके बाद सिंगर ने क्रिटिक्स को जवाब देने के लिए एक वीडियो शेयर किया.
वीडियों में शान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह ट्रोल्स को नज़रअंदाज करने के बारे मं सोच रहे थे. लेकिन जिस तरह नेगेटिव कमेट्स की संख्या बढ़ रही थी. उसे देखकर उन्हें ये वीडियो शेयर करना पड़ा.
शान ने अपने इस वीडियो में कहा कि ‘’मैं सारे कमेंट्स को देख रहा हू. कि क्यों हिंदू होने के बाबजूद मैंने मुसलमानों के तरह कपड़े पहने. इससे पहले में स्वर्ण मंदिर भी गया हूं और आपको वहां भी अपना सिर कवर करना होता हैं. मैंने वहां की तस्वीरों को भी शेयर किया. लेकिन उसपर मुझे किसी ने कुछ नही कहा. हम रामनवमी जैसे त्यौहारो पर भी भारतीय कपड़े पहने हुए तस्वीरें पोस्ट करते हैं. मुझे समझ नही आता कि ऐसा करने से किसी की आस्था को कैसे नुकसान पहुंचता हैं’’.
https://www.instagram.com/p/CrU5lN0IO0t/?utm_source=ig_web_copy_link
आगे सिंगर कहते हैं. ‘’कि हम एक प्रगतिशील देश का हिस्सा हैं. अगर हम ऐसी सोच रखेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगे. अगर हम सहनशीलता और सम्मान खो देंगे तो हम कैसे आगे बढ़ेगें. मैं चाहता हूं कि लोग इस बारे में सोचे. मैं एक हिंदू और ब्राहमण हूं, साथ ही एक इंसान हूं और एक भारतीय भी हूं इसलिए में सबकी संस्कृति का सम्मान करना जानता हूं’’.
सिंगर ने जैसे यह वीडियो शेयर किया, उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में शान पर प्यार की बौछार कर दी. जिसमें सिंगर अकृति कक्कर (Akriti Kakar) ने लिखा, ‘’बिलकुल आपके साथ कैप्टन! हमें यह सिखाय नहीं गया है... हम इसांनों से प्यार करते हैं. और प्यार ही हमारा एकमात्र धर्म हैं. साथ ही बंगाली गायक रुपम इस्लाम (Rupam Islam) ने इसपर कमेंट करते हुए कहा कि ‘’महान विचार! एक अच्छे गायक और आपके विचारो का सम्मान करता हूं’’. इसके साथ ही एक फैंन ने ये भी कहा कि ‘’शान मैं आज अपका बड़ा फैन बन गया आपके एक सच्चे प्रगतिशील भारतीय के विचार हैं भागवान आपका भला करें’’.