फिल्मों के आइटम गीतों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करती रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि गीतकारों को इस प्रकार के गीतों को लिखने से पहले दो बार सोचना चाहिए। शबाना आजमी ने कहा, 'मैं फिल्मों में आइटम गीतों के इस्तेमाल के खिलाफ हूं। इस प्रकार के गीतों में जो शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, वे अपमानजनक हैं और महिलाओं की छवि के खिलाफ हैं।'
फिल्मों में आइटम नंबर बंद होने चोहिए
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में करीना कपूर के एक आइटम डांस का ज़िक्र करते हुए शबाना ने कहा, 'मैं तो तन्दूरी मुर्गी हूं यार गटकाले अल्कोहल से' ये कैसा गाना है? इसका फिल्म से कोई भी लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा ये कोई मजाक का वक्त नहीं है बल्कि ये सोचने का वक्त है कि हिंदी सिनेमा किस ओर बढ़ रहा है। मैं आइटम नम्बर का बिलकुल भी समर्थन नहीं करती हूं। फ़िल्मों में इस तरह के आइटम नम्बर नहीं होने चाहिए। यह कहानी से संबंधित भी नहीं होते। गीतकारों को ऐसे गीत लिखने से पहले दो बार सोचना चाहिए।'
आपको बता दें, जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी अबतक हिंदी और बंगाली में सौ से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा वह सामाजिक औऱ राजनीतिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहती हैं।