Advertisment

खत्म होने वाली है शाहरुख की 'जीरो' की शूटिंग, क्लाइमैक्स के लिए नासा पहुंची टीम

author-image
By Sangya Singh
New Update
खत्म होने वाली है शाहरुख की 'जीरो' की शूटिंग, क्लाइमैक्स के लिए नासा पहुंची टीम

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग जबसे शुरु हुई तभी से काफी चर्चा में है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। खबरों के मुताबिक, 'जीरो' के क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान अमेरिका स्थित नासा पहुंच गए हैं।

Advertisment

खबर है कि फिल्म 'जीरो' का क्लाइमैक्स नासा में शूट किया जाएगा। इसके लिए 'जीरो' की पूरी टीम नासा में पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में नासा के रॉकेट और शटल जैसी चीजों का भी दिखाया जाएगा। 'जीरो' के क्लाइमैक्स को अंतरिक्ष में दिखाने की संभावना है। इसके लिए पूरी टीम नासा में करीब 45 दिनों का शेड्यूल को पूरा करेंगी।

14 साल बाद फिर नासा में शाहरुख

इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि फिल्म 'जीरो' के साथ शाहरुख करीब 14 साल बाद किसी फिल्म की शूटिंग नासा में कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म 'स्वदेश' के लिए नासा में शूटिंग की थी। आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' की निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'जीरो' के 21 दिंसबर को रिलीज होने की संभावना है।

Advertisment
Latest Stories