/mayapuri/media/post_banners/8b5948826e7ad084e407586ffa82ed0a4b51128d912d5ce973ac393c1fa04bfc.jpg)
Shah Rukh Khan and Gauri Khan Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) के साथ गुरुवार, 16 मार्च, 2023 को मुंबई में शादी के बंधन में (Alanna Panday Ivor McCray wedding) बंध गईं हैं. इसी बीच अलाना पांडे की मां डीन पांडे (Deanne Panday) ने शादी के रिसेप्शन से इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. शादी में रेखा से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक नजर आए थे.
शाहरुख खान ने दिए कमाल के पोज
/mayapuri/media/post_attachments/f6cc809865fa23a154c88fa6bbab9bb77b0aa7b29e623dac670e989071807c5a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/baa560756d046b9017116576b0c0909574f119b5da4081b36613a63bd8199d5c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/57a5e61c837b5eafe2d6307fcf1c3b5e3033f46da07d66b2bc0ab44e0957d968.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/98994c900569f94192b1ce710bd9d5bb487b946688424306eeb5dd4a3c0cdb9a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a280ced1f4ea822b1a08a9d95b7381dded30bba3513a7ade27fb6deb3746cca4.jpg)
आपको बता दें कि डीन पांडे ने इंस्टाग्राम पर बेटी अलाना पांडे की शादी की इनसाइड फोटोज को शेयर किया हैं. शेयर की गई पहली तस्वीर में किम शर्मा, अनुषा दांडेकर और अन्य के साथ डीन को दिखाया गया था, जबकि मुश्ताक शेख ने एक सेल्फी क्लिक की थी. दूसरी तस्वीर में शाहरुख और गौरी खान (Gauri Khan) मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. इन फोटोज में शाहरुख ने ब्लैक सूट पहना है जबकि गौरी ने शिमरी ड्रेस पहनी है. अगली तस्वीर में रेखा डीनो मोरिया के साथ गहरी बातचीत में दिखीं. एक अन्य तस्वीर में उन्होंने बॉबी देओल और उनके दोस्त के साथ भी पोज दिया. डीन ने एक व्यक्ति के साथ डांस करते हुए अपनी तस्वीर भी पोस्ट की.
चंकी पांडे के भाई की बेटी हैं अलाना
/mayapuri/media/post_attachments/feaf92f8e4e4d9cf1934140d8d9e2b8a64ced108653768abf82ab46a7c26a72c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/259ef29a6e6a743a09eb3d7c047d81f60a9a1b82e45bd58d4f35a2e2e23d103f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fda7c412347a16228b78e88fb7bf9f9a2063c3807c58f99fac2ea8be31916e13.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fdaeda795f82e48e4d90a1156d0387c3cc2f6f67792e8e2b764b112406daceb5.jpg)
बता दें अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और फिटनेस इंस्ट्रक्टर डीन पांडे की बेटी हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना ने हिंदू रीति-रिवाजों के बाद इवोर मैकक्रे से शादी की. इवोर पेशे से यूएस बेस्ड फोटोग्राफर हैं. शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले इवोर और अलाना ने कई सालों तक डेट किया. उनका एक YouTube चैनल है और वे लॉस एंजिल्स, यूएस में रहते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)