Advertisment

बनारस पहुंचे हैरी-सेजल ने चखा बनारसी पान देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बनारस पहुंचे हैरी-सेजल ने चखा बनारसी पान देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल को प्रमोट करने कल बनारस पहुंचे। अपने चहेते स्टार को अपने शहर में देख फैंस शाहरुख अनुष्का की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग धूप में बेताब दिखे। यहां किंग खान ने बनारसी पान का खूब लुत्फ उठाया। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बनारस पहुंचने के बाद पान के शौकीन शाहरुख ने अपने लिए पान मंगाया, साथ ही अपनी टीम को भी बनारसी पान खाने के लिए कहा। इनके अलावा उन्होंने अनुष्का को भी ये पान खिलाया। दोनों के साथ फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली भी मौजूद थे। पान खाने के बाद अभिनेता बनारस स्थित अशोका इंस्टीट्यूट गए जहां उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। यहां शाहरुख-अनुष्काज ने फैंस से फिल्म के बारे अपनी बातें शेयर की। इसके अलावा शाहरुख खान भोजपुरी बोलते भी नजर आए। शाहरुख ने अनुष्का के लिए भोजपुरी में गाना भी गाया। इनके साथ भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी भी मौजूद थे।

बता दें, 'जब हैरी मेट सेजल' में अनुष्का और शाहरुख चौथी बार साथ दिखाई देंगे। इससे पहले वे 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' और ऐ दिल है मुश्किल में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके जिसमें शाहरुख खान एक पंजाबी मुंडे हैरी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का को गुजराती लड़की सेजल की भूमिका में देखा जा सकता है। फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

publive-image Imtiaz Ali, Anushka Sharma, Shah Rukh Khan, Manoj Tiwaripublive-image Anushka Sharma, Shah Rukh Khanpublive-image Imtiaz Ali, Anushka Sharma, Shah Rukh Khanpublive-image Shah Rukh Khan, Anushka Sharma,publive-image Shah Rukh Khan, Anushka Sharmapublive-image Manoj Tiwari, Shah Rukh Khan, Anushka Sharma, Imtiaz Alipublive-image Shah Rukh Khan, Anushka Sharmapublive-image Shah Rukh Khan, Anushka Sharmapublive-image Manoj Tiwari
Advertisment
Latest Stories