World cup 2023: वर्ल्ड कप में हार के बाद Shah Rukh Khan ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला By Asna Zaidi 20 Nov 2023 | एडिट 20 Nov 2023 04:47 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर World cup 2023:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ 6 विकेट (Australia won by 6 wickets) से करारी हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup IND vs AUS) से हारने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए ट्विटर पर एक नोट शेयर किया. बता दें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने वालों में शाहरुख भी शामिल थे. उनके साथ पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान भी शामिल हुए. शाहरुख खान ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया (Shah Rukh Khan cheers team India after World Cup loss) The way the Indian team has played this whole tournament is a matter of honour and they showed great spirit and tenacity. It’s a sport and there are always a bad day or two. Unfortunately it happened today….but thank u Team India for making us so proud of our sporting legacy in…— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 19, 2023 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, "भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई. यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ, लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद. आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं. प्यार और इज़्ज़त. आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं". रणवीर सिंह ने टीम इंडिया के लिए लिखी ये बात रणवीर सिंह ने टीम इंडिया के विए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “कुछ उतार-चढ़ाव, कुछ उतार-चढ़ाव. कुछ अच्छे दिन, कुछ बुरे दिन. कुछ जीत, कुछ हार. वह खेल है. यही जीवन है. हम सभी निराश हैं, लेकिन आइए अपना सब कुछ देने के लिए अपने लड़कों की सराहना करें". वहीं टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के लिए अबराम खान, शनाया कपूर, आशा भोसले, दग्गुबाती वेंकटेश, आयुष्मान खुराना और विवेक ओबेरॉय समेत कई सेलिब्रिटीज स्टेडियम में नजर आए. ?si=8JcDYieZfQlYBEdh #WORLD CUP 2023 #ICC World Cup 2023 #India Vs Australia #ICC World Cup 2023 reaction #Shah Rukh Khan world cup 2023 #Shah Rukh Khan team india #ranveer singh team india #ranveer singh instagram #World cup 2023 loss हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article