World cup 2023: वर्ल्ड कप में हार के बाद Shah Rukh Khan ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

author-image
By Asna Zaidi
New Update
World cup 2023: वर्ल्ड कप में हार के बाद Shah Rukh Khan ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

World cup 2023:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ 6 विकेट (Australia won by 6 wickets) से करारी हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup IND vs AUS) से हारने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए ट्विटर पर एक नोट शेयर किया. बता दें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने वालों में शाहरुख भी शामिल थे. उनके साथ पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान भी शामिल हुए.

शाहरुख खान ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया (Shah Rukh Khan cheers team India after World Cup loss)

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, "भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई. यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ, लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद. आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं. प्यार और इज़्ज़त. आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं".

रणवीर सिंह ने टीम इंडिया के लिए लिखी ये बात

रणवीर सिंह ने टीम इंडिया के विए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “कुछ उतार-चढ़ाव, कुछ उतार-चढ़ाव. कुछ अच्छे दिन, कुछ बुरे दिन. कुछ जीत, कुछ हार. वह खेल है. यही जीवन है. हम सभी निराश हैं, लेकिन आइए अपना सब कुछ देने के लिए अपने लड़कों की सराहना करें". वहीं टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के लिए अबराम खान, शनाया कपूर, आशा भोसले, दग्गुबाती वेंकटेश, आयुष्मान खुराना और विवेक ओबेरॉय समेत कई सेलिब्रिटीज स्टेडियम में नजर आए.

?si=8JcDYieZfQlYBEdh

Latest Stories