/mayapuri/media/post_banners/40ed99e566923040d69d3dce8ff265e9d095aa9bf136c395596c2dcf4a47aba2.jpg)
अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म मुजाहिदीन आतंकवादी समूह के फाउंडर यासीन भटकल पर आधारित है। फिल्म में अर्जुन कपूर एक खूफिया अधिकारी (प्रभात कपूर) की भूमिका में नजर आएंगे। वैसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है साथ ही फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की फिल्म के साथ शाहरुख़ भी जुड़ने जा रहे है।
जी हाँ सूत्रों के मुताबिक शाहरुख़ भी इस फिल्म में नजर आ सकते है आपको बता दें की फिल्म से शाहरुख़ को इसलिए जोड़ा जा रहा है. फिल्म में जिस आतंकवादी की बात हो रही है, उसने शाहरुख खान को फिल्मी दुनिया के शुरुआती दिनों में धमकी भरे कॉल करके परेशान किया था। इसलिए फिल्म की टीम ने यह फैसला किया है की फिल्म की कहानी में इस बात को शामिल किया जाये और इसे करने के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया। और इसके लिए शाहरुख खान भी सहमत हो गए। बता दें कि फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है।