/mayapuri/media/post_banners/45f7ccf84919a69d8403dc0310bd8b88bdc00615a0848dc73f547f68ab361088.png)
Suhana Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना (Suhana Khan) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगी. वहीं अब सुहाना खान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि उन्होंने करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है.
सुहाना खान ने खुद को बताया किसान
/mayapuri/media/post_attachments/f9bbfad1dd4fefa45c829bbc2b05ac8a2c3a603edc99069eeea827afc6447068.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e9bcca9cad54ad0353597dc2d486f5ff4f30f0cab4a97178df2f16b373ac88ef.jpg)
सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में 12.91 करोड़ रुपये में कृषि भूमि (Suhana Khan Buys Property in Alibaug for Rs 12.91 Cr) खरीदी है.जहां पहले से सिनेमा और क्रिकेट की दुनिया के कई मशहूर हस्तियों की प्रॉपर्टी हैं.दिलचस्प बात यह है कि रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों में सुहाना खान को "किसान" बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना ने 1 जून को 1.5 एकड़ जमीन खरीदी है. इसका लेनदेन और रजिस्ट्रेशन भी उसी दिन हुआ और इसकी कीमत 12.91 करोड़ बताई जा रही है. 2218 वर्गफीट जमीन पर निर्माण कार्य भी हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, जमीन खरीदते वक्त जमीन मालिक को स्टांप ड्यूटी के तौर पर 77 लाख 46 हजार रुपये दिए गए हैं.
23 साल की उम्र में सुहाना ने साइन किया अपना पहला ब्रांड
/mayapuri/media/post_attachments/cebf8f7f8404d6fc3555383c44a3d0bd9a00cf64be5b8f1e5abc50e897c94c72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5d97f2ef8d738ff4e86673bd24ed2769c33931e68e82fb64f85b79f6bd7b5fa8.jpg)
वहीं 23 साल की सुहाना ने इस साल अप्रैल में एक कॉस्मेटिक दिग्गज के साथ अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट साइन किया था. वह नेटफ्लिक्स के लिए जोया अख्तर द्वारा निर्देशित द आर्चीज़ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं. यूके के ससेक्स के आर्डिंगली कॉलेज से स्नातक करने वाली सुहाना ने 2022 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से अभिनय की डिग्री पूरी की.
इन फिल्मों में नजर आएंगी सुहाना
/mayapuri/media/post_attachments/bc04335e0910a0be5e2e9fadca73d24b8338a737360abff980fb3e9073429aa4.jpg)
इस बीच वर्फफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान जोया अख्तर द्वारा निर्देशित अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज़' की रिलीज़ के लिए तैयार हो रही है. लोकप्रिय अमेरिकी कॉमिक 'द आर्ची' पर आधारित इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, युवराज मेंडा, डॉट और मिहिर आहूजा भी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)